देश कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है. इस खतरे से देश को निकालने के लिए कई लोग सामने आए हैं. राजनीति से लेकर सिनेमा और खेल जगत से भी लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
CRPF ने भी करोड़ों रुपए दान देकर मिसाल कायम की है. सचिन तेंदुलकर ने भी 50 लाख रुपए दान दिया. अब विप्रो के चेयरपर्सन ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) के अरबपति चेयरपर्सन अजीम प्रेमजी(Azim Premji) ने अभी-अभी कोरोना वायरस से देश की मदद के लिए आगे आए हैं. अजीम प्रेमजी ने मदद के लिए 52,750 करोड़ रुपए दान कर दिए हैं....

image credit- NDTV
प्रेमजी ने अपनी कंपनी में 34 प्रतिशत शेयर दान किया है, जिसकी कीमत 52,750 करोड़ रुपये है. ये अब तक की सबसे ज्यादा दान की गई राशि है. ट्विटर पर अजीम प्रेमजी ट्रेंड भी कर रहे हैं. यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि-अजीम प्रेमजी भारत रत्न के हकदार हैं.
अजीम प्रेमजी को दानवीर यूं ही नहीं कहा जाता है. वह जब मदद के लिए आगे आते हैं तो दिल खोलकर दान करते हैं. इससे पहले भी वह कई बार लोगों की मदद कर चुके हैं..
अजीम प्रेमजी मदद के तौर पर हमेशा लाखों करोड़ों रुपए दान करते आए हैं. परोपकार हमारे राष्ट्र के लिए कुछ नया नहीं है, क्योंकि भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जो टाटा, बिड़ला और अन्य लोगों के महान परोपकार के माध्यम से बनाया गया है.
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेरिकी अरबपतियों, बिल गेट्स और वारेन बफे द्वारा शुरू की गई प्रतिज्ञा पर हस्ताक्षर करने वाले पहले भारतीय थे जिन्होंने अपनी कमाई का कम से कम 50% परोपकार के काम में लगाया..