कोरोना के चलते 10 दिन में इतनी हो चुकी है पेट्रोल-डीजल की कीमत


 


गुवाहाटी


कोरोना वायरस के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है। कोरोना वायरस के चलते लगातार पेट्रोल-डीजल की मांग घटती जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम भी काफी कम हो चुके हैं, लेकिन लोग घरों में कैद हैं, जिसकी वजह से मांग कम आ रही है। लेकिन मांग कम आने के बावजूद ऑइल मार्केटिंग कंपनियां सस्ते कच्चे तेल का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रही हैं। आज दसवां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


अंतर्राष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में लगातार हलचल देखने को मिल रही है। बेंचमार्क क्रूड में बुधवार को मामूली तेजी देखी गई और वह 27.51 डॉलर प्रति डॉलर के स्तर पर है। यह स्तर टॉप लेवल से आधे के करीब है। जानकारों का मानना है कि अगर क्रूड इससे और नीचे जाता है तब भी कीमतों के कम होने की गुंजाइश कम है। बल्कि एक्साइज ड्यूटी और बढ़ाई जा सकती है।


बड़े इकनॉमिस्ट्स का कहना है कि सरकार को क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी गिरावट से मिले फायदे का उपयोग कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के उपायों की फंडिंग में करना चाहिए। उनका कहना है कि इस महामारी के कारण जिन लोगों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है, उन्हें कैश ट्रांसफर करना एक अहम कदम होगा और इसमें क्रूड ऑयल पर मिले फायदे का उपयोग किया जा सकता है। देश में पेट्रोल-डीजल की मांग काफी कम हो गई है, फिर भी दाम नहीं घट रहे। आइए जानें क्या हैं आज के रेट्स...


दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये है। वहीं, मुंबई पेट्रोल 75.30 रुपये तथा डीजल 65.21 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 72.29 रुपये और डीजल 64.62 रुपये है। चेन्नै में पेट्रोल 72.28 रुपये और डीजल 65.71 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है। नोएडा पेट्रोल 72.03 रुपये प्रतिलीटर और 62.96 डीजल रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है।