लॉकडाउन में फ्री बैठे-बैठे घर में ही उगा दी पांच तरह की सब्जियां...

मुंबई। लॉकडाउन में समय मिला है तो बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा की बगिया हरी-भरी हो गई है और उसमें खूब सब्जियां उग रही हैं। सरकारी आवास की खाली जमीन में उन्होंने चारों तरफ बैगन, फ्रेंच बींस, टमाटर, पत्ता गोभी और हरी मिर्च उगाई है। खुद तो इनका सेवन कर ही रहे हैं। जरूरत होने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दूसरों को भी दे रहे हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सरकारी आवास में करीब 100 वर्ग मीटर खाली मैदान में ही सब्जियों की खेती की है।


पहले अधिक समय नहीं मिल पाता था। इस कारण बहुत ध्यान नहीं दे पाता था। पत्नी ही सुबह, शाम देखरेख करती थीं। लॉकडाउन हुआ तो समय मिल गया। इसका फायदा उठा रहे हैं। अब सब्जियों की खेती को बढ़ा रहे हैं। जो सब्जियां पहले से तैयार हैं, उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। नई सब्जियां भी आने वाली हैं। हर दूसरे से तीसरे दिन आठ से दस गोभी के फूल आसपास के लोगों को दे देते हैं। ऐसे में उन्हें सब्जी के लिए बहुत परेशान नहीं होना पड़ता।


अधीक्षण अभियंता खराब बाल्टियों में मिट्टी डालकर सब्जी उगाते हैं। तेल के पीपे (टीन का डब्बा) , लकड़ी की पटरियों का भी प्रयोग कर लेते हैं। बस इनके नीचे दो चार छेद कर देते हैं। इससे सिंचाई आसान हो जाती है। ऐसे में टमाटर, गोभी की सब्जियां आसानी से उगा लेते हैं।